उत्तराखंड के उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में करीब 27 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बस में गुजरात के श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही यह घटना हुई उसके बाद तुरंत एसडीआरएफ के जवानों को सूचना दी गई और वे घटनास्थल पर पहुंच गए।
एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। सभी यात्री गंगोत्री से दर्शन कर लौट रहे थे। यह हादसा उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुआ। बताया जाता है कि बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिसमें से 27 लोग घायल हो गए और सात लोगों की मौत हो गई है।
इस वजह से टला बड़ा हादसा
हादसे वाली जगह पर अभी भी एफडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात है। बता दें कि इसी जगह पर एक ट्रक भी हादसे का शिकार हुआ था और बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे पर जाकर अटक गई। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया और दर्जनों लोगों की जान बच गई। क्योंकि अगर ट्रक का मलबा न होता तो यह बस भागीरथी नदी में गिरती और कई और लोगों की मौत हो सकती थी।
इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव को घटना पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। इसके अलावा सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को भी तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया। देहरादून में हेलीकॉप्टर को भी तैयार रखने के लिए कहा गया है और आवश्यकता पड़ने पर इसका भी इस्तेमाल किया जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”