Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने कहा है कि सिंगापुर एयरलाइंस इस मामले में आखिर चुप क्यों है जबकि एअर इंडिया में उसकी हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत है। बताना होगा कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान टेक ऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया था।
NCP नेता पटेल ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस के नॉमिनी हैं। वे पहले उनकी सहायक कंपनी स्कूट एयरलाइंस के सीईओ रह चुके हैं। पटेल ने सवाल उठाया है कि आखिर यह चुप्पी क्यों है? सिंगापुर एयरलाइंस एअर इंडिया का प्रमुख कॉमर्शियल और मेंटेनेंस पार्टनर है।
प्रफुल पटेल जब यूपीए सरकार के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री थे, तब सरकार के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने बोइंग 787 जेट के लिए आर्डर दिया था।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ड्रीमलाइनर विमानों की जांच जारी
सिंगापुर एअरलाइंस ने दिया जवाब
पटेल की इस पोस्ट का सिंगापुर एयरलाइंस ने जवाब दिया। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा, “सिंगापुर एअरलाइंस समूह Singapore Airlines Group एअर इंडिया के विमान हादसे से पीड़ित सभी लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम अपने पार्टनर टाटा संस और एअर इंडिया के संपर्क में हैं और इस खराब वक्त में भी उन्हें अपना पूरा समर्थन और जरूरी सहायता देना जारी रखेंगे।”
जलता हॉस्टल और कूदते छात्र…अहमदाबाद विमान हादसे का नया दिल दहलाने वाला वीडियो
याद दिलाना होगा कि एअर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का विलय हो गया था। इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस के पास एअर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सिंगापुर एयरलाइंस के पास विस्तारा में 49% हिस्सेदारी थी जबकि 51% टाटा संस के पास थी।
जनवरी, 2022 में जब टाटा समूह ने सरकार से एअर इंडिया का अधिग्रहण किया था तो उसके बाद ही यह फैसला हुआ था कि विस्तारा का एअर इंडिया में विलय कर दिया जाएगा और इससे सिंगापुर एयरलाइंस को एक चौथाई हिस्सेदारी मिल जाएगी।