पाकिस्तान से भाई आई सीमा हैदर तमाम तरह के दावे कर रही है, लेकिन जब से यूपी एटीएस ने अपनी पूछताछ शुरू की है, इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उनकी तरफ से ही सीमा और सचिन मीणा के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए गए थे।

कौन हैं दोनों आरोपी?

गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा। ये दोनों भाई हैं और इनका एक जन सेवा केंद्र है जहां पर ये काम करते हैं। अब आरोप ये है कि सीमा हैदर और सचिन फर्जी दस्तावेज बनवाने के लिए इन भाइयों के पास आए थे। कुछ पैसों के लिए इन दोनों ने ही फर्जी दस्तावेज बनाकर दे दिए। अब एटीएस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ होने जा रही है।

अब ये कोई पहला खुलासा नहीं है जिस वजह से सीमा की मुश्किलें बढ़ी हों। कुछ दिन पहले ही नेपाल के एक होटल मालिक ने कहा था कि सीमा और सचिन उनके वहां पर रुके जरूर थे, लेकिन तब सचिन ने अपना नाम शिवांश बताया था। यानी कि वहां भी फर्जी नाम रख ही बुकिंग की गई थी। वैस उस आरोप का एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर ने खंडन किया था। उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्हें अपना नाम छुपाने की कोई जरूरत नहीं थी।

सीमा की शादी की फोटो वायरल

हाल ही में सीमा हैदर की शादी की तस्वीर भी वायरल हो गई थी। वायरल फोटो में सीमा हैदर, सचिन के साथ खड़ी है, उसके चार बच्चे भी मौजूद हैं। एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें सीमा, सचिन के पैर छू रही है। यहां ये समझना जरूरी है कि सीमा ने खुद दावा किया था कि उसने नेपाल के पशुपति मंदिर में इस साल 13 मार्च को सचिन मीणा से शादी की थी। तब तक उस शादी का कोई सबूत नहीं मिला था। लेकिन अब अचानक से तीन तस्वीरें सामने आ गई हैं जो बताती हैं कि शादी हुई थी।