सचिन मीणा को लप्पू सा बोलने वाली मिथिलेश भाटी मुश्किलों में फंस गई हैं। उनके खिलाफ ग्रेटर नोएडा में आज महापंचायत बुलाई गई है जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग शामिल होने वाले हैं। महापंचायत का उदेश्य सचिन मीणा को इंसाफ दिलाना है, उसके आत्मसम्मान को जो चोट पहुंचाई गई है, उसकी भरपाई करना है।

मिथिलेश की कैसे बढ़ी मुश्किलें?

अब जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई थी, तब सचिन मीणा को लेकर मिथिलेश भाटी ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि जो तुरंत ही वायरल हो गई। लप्पू और झींगुर दो ऐसे शब्द रहे जो सीधे ट्रेंड कर गए और इन पर कई गाने भी बना दिए गए। अब लोगों के लिए जो मनोरंजन का एक साधन बन गया, सचिन मीणा के लिए वो उसके आत्मसम्मान पर ठेस रही। इसी वजह से अब ये महापंचायत बुलाई गई है। मिथिलेश के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है, समझौते पर बात होती है या कुछ और, इस पर सभी की नजर रहने वाली है।

वैसे मिथिलेश के बयान को कुछ लोग अगर बॉडी शेमिंग से जोड़ रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उसके लिए मुफ्त में ही केस लड़ने की बात कर रहे हैं। जोर देकर कहा जा रहा है कि किसी को झींगुर कहना मानहानि में नहीं आता है। अब महापंचायत का इस पर क्या रुख रहता है, मिथिलेश को माफ किया जाता है या उस पर एक्शन लेने पर विचार किया जाता है, ये कुछ घंटों में साफ हो जाएगा।

सीमा हैदर भी खबरों में

अब एक तरफ ये मिथिलेश वाला बयान चर्चा में बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर भी सुर्खियां बटोरने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं। उनकी लव स्टोरी पर तो एक फिल्म भी बनने जा रही है, इसके ऊपर खुद सीमा को भी एक्टिंग का ऑफर मिल गया है।

सीमा के सामने चुनौतियां अनेक

अब ये सब तो हो ही रहा है, लेकिन सीमा अभी भी कुछ चुनौतियों का सामना कर रही हैं। अभी तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई है। सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक को चिट्ठी भेज दी गई है, लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन इस डिपार्टमेंट में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

सीमा हैदर इसलिए भी मुश्किल में चल रही हैं क्योंकि वे अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई हैं। उनकी तरफ से फर्जी दस्तावेज बनवाए गए हैं, पांच वीजा ने भी उन्हें सवालों के घेरे में लाया है।

Watch Video: सीमा हैदर ने PM Modi को भेजी राखी, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे