दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। इसके बाद हुई हिंसक झड़प में सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतीपुरा इलाके के रहने वाले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी शारिक अहमद भट को सुरक्षा बलों ने पुलवामा के नैना बाटापुर गांव में मार गिराया।

अधिकारी ने पहले कहा था कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए लेकिन भट कल से जिस घर में छिपा हुआ था उसके मलबे से केवल एक शव बरामद हुआ। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और कुछ गोलियां बरामद हुई हैं। इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बल जब मलबे की तलाशी ले रहे थे तो स्थानीय युवक पथराव करने लगे और पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की जिसमें एक युवक की जान चली गई और पांच अन्य जख्मी हो गए। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान परवेज अहमद के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों को श्रीनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।