सोशल मीडिया की दुनिया में इस समय एक सवाल सभी के मन में चल रहा है- ज्योति मौर्य ने अपने पति को धोखा क्यों दिया? कहने को ये एक परिवार का मामला है, लेकिन लोगों को अचानक से इस बात में ज्यादा दिलचस्पी आ गई है कि आखिर ज्योति और आलोक के बीच में ऐसा क्या हुआ? ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इसका असर दूसरे लोगों पर पड़ रहा है। खबरें आ रही हैं कि कुछ पतियों ने ये कहकर अपनी पत्नियों की पढ़ाई रुकवा दी कि उन्हें भी धोखा दिया जा सकता है। अब जब विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है, इस कहानी के दोनों पक्ष सही तरह से समझना जरूरी हो जाता है।

आलोक मौर्य का पूरा VERSION

ज्योति मौर्य वाले मामले में कुल 3 किरदार हैं- किरदार नंबर 1- खुद ज्योति मौर्य….किरदार नंबर 2- ज्योति का पति आलोक मौर्य… किरदार नंबर 3- वो मनीष जिसे ज्योति का आशिक बताया जा रहा है। अब आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के बाद भी पढ़ने का मौका दिया। उनकी सैलरी ज्यादा नहीं थी, फिर भी पैसों का जुगाड़ किया और उसी वजह से साल 2015 में ज्योति मौर्य का PCS में सेलेक्शन हो पाया। बड़ी बात ये है कि उस समय ज्योति ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट पति आलोक मौर्य और अपने ससुर को दिया था।

अब यहां तक तो सही चल रहा था। ज्योति ने साल 2015 में ही जुड़वा बेटियों को जन्म भी दिया था, ऐसे में उनकी एक खुशहाल फैमिली थी जहां पर पति सपोर्टिंग था, ससुर भी साथ देता था और बच्चे भी प्यार करने वाले थे। लेकिन ठीक पांच साल बाद इस खुशहाल परिवार में एक शक ने विवादों की ऐसी दरारें पैदा कर दीं कि रिश्ते बिगड़ते चले गए। आलोक मौर्य के मुताबिक 21 दिसंबर, 2022 को ज्योति घर से मीटिंग की बात बोलकर निकली थी। उसने चुप चाप ज्योति का पीछा किया और पाया कि दोनों ज्योति और मुनीष एक ही होटल रूम में साथ मौजूद थे, यानी कि आलोक के मन में शक पैदा हो चुका था। उसे लगा जिस पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया, जिस पत्नी को अधिकारी बनाया, उसने उस प्यार का ये सिला दिया।

ज्योति मौर्य का पूरा VERSION

वैसे आलोक तो यहां तक बताते हैं कि उन्हें जब इस सच्चाई का पता चला, ज्योति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। लेकिन ये कह दिया जाए कि इस मामले की ये पूरी सच्चाई है, तो ऐसा नहीं है। ये आलोक मौर्य की कहानी है, उनके दावे हैं, इस विवाद पर ज्योति मौर्य के आरोप भी कम नहीं है। ज्योति की कहानी में दहेज वाला एंगल है, ब्लैकमेलिंग का एंगल है और बदनाम करने का आरोप भी है। ज्योति का सबसे बड़ा दावा ये है कि शादी के वक्त आलोक ने खुद को एक पंचायत का बड़ा अधिकारी बताया था, जबकि असल में वो एक सफाईकर्मचारी रहा।

ज्योति मौर्य ने तो यहां तक कह दिया है कि आलोक के परिवार ने दहेज के नाम पर उन्हें काफी परेशान किया। लगातार फॉर्चूनर गाड़ी की डिमांड रखी। इसके अलावा ज्योति का ये भी कहना है कि आलोक ने उनके कुछ वीडियो बना लिए थे जिन्हें रिश्तेदारों को भेजकर ब्लैकमेल करने का काम किया गया। इसके अलावा ज्योति मीडिया के सामने एक शादी का कार्ड भी लगातार दिखा रही हैं, उस कार्ड में बताया गया है कि आलोक एक बड़ा पंचायत का अधिकारी है। उस कार्ड को दिखा ज्योति का साफ कहना है कि आलोक ने उन्हें बड़ा झूठ बोला, अंधेरे में रखा।

अभी के लिए दोनों ज्योति और आलोक द्वारा पुलिस में FIR दर्ज करवा रखी है, पूछताछ जारी है। कौन सच बोल रहा है, कौन झूठ बोल रहा है, अभी तक स्पष्ट नहीं। लेकिन इस एक विवाद ने सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू कर दी है। कोई ज्योति को गलत बता रहा है, कोई आलोक की नीयत पर सवाल उठा रहा है, तो कुछ ऐसे भी हैं जो मनीष को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।