Haryana Nuh Braj Mandal Jalabhishek Yatra: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले हरियाणा सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरकार ने नूंह जिले में रविवार रात 9 बजे से इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं यात्रा को देखते हुए जिले के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। सिटी पुलिस स्टेशन नूंह के इंचार्ज ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सस्पेंड

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेश के मुताबिक, इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के साथ-साथ बल्क एसएमएस सेवाएं सोमवार रात 9 बजे तक सस्पेंड रहेंगी। निलंबन के बावजूद, बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल से संबंधित एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी। स्कूल को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, ‘छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के हित में, नूंह जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार 14 जुलाई को बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।’

नॉन वेज-फूड पर बैन

नॉन वेज फूड पर भी बैन लगा दिया गया है। इस यात्रा के रास्ते में बिकने वाले मांस, मछली को बेचने और सार्वजनिक तौर पर लटकाने पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा ने बताया, ‘यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से आधी रात तक प्रभावी रहेगा, जिसमें नल्हड़ महादेव मंदिर से लेकर फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर और सिंगार गांव स्थित सिंगार मंदिर तक का मार्ग शामिल है। धार्मिक स्थलों के आसपास की दुकानों के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है।

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने की मांगी इजाजत

क्यों लगाए गए हैं बैन?

अब बात प्रतिबंध की करें तो हरियाणा के इस शहर में करीब दो साल पहले यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी। इसमें दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह की इस हिंसा में कम से कम 200 लोगों घायल हो गए थे। EB की टीम पर नूंह में हमला