Satyendar Jain News: आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है, भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। साफ कहा गया है कि चार साल की जांच के बाद भी सीबीआई कोई सूबत नहीं जुटा पाई, किसी भी तरह की अनियमितता के कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगे। यह मामला PWD में कथित अनियमित नियुक्तियों और असंबंधित परियोजनाओं के भुगतान से जुड़ा हुआ था।

सत्येंद्र जैन को किस मामले में मिली क्लीन चिट?

असल में यह केस साल 2018 का है, उस समय आरोप लगा था कि PWD विभाग ने अलग से एक क्रिएटिव टीम की नियुक्ति की थी। आरोप लगा कि उस क्रिएटिव टीम की नियुक्ति के लिए एक निजी कंपनी को भी फायदा दिया गया, टेंडर की शर्तों में भी बदलाव हुआ। इसके ऊपर कहा गया कि वित्त विभाग की मंजूरी के बिना “बारापुला फेज-III” जैसी असंबंधित परियोजनाओं को भुगतान हुआ। इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपी गई थी, कई सालों तक तफ्तीश की गई। लेकिन अब जो क्लोजर रिपोर्ट सामने आई है, उसमें साफ कहा गया है कि कोई सबूत नहीं मिला।

सीबीआई ने क्या कहा है?

अब तो रिपोर्ट कहती है कि उस समय क्योंकि PWD विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं था, ऐसे में आउटसोर्सिंग एजेंसी से दूसरे प्रोफेशनल्स की हायरिंग हुई थी, वहां कोई धांधली नहीं रही और ओपन एडवरटाइजमेंट और इंटरव्यू के जरिए नियुक्ति की गई। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह ने भी बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि अगर किसी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (POC Act) तहत कार्रवाई होनी है तो ठोक सबूत होना जरूरी है। सिर्फ कर्तव्य में लापरवाही बताकर किसी के खिलाफ एक्शन नहीं हो सकता, इसे न्यायसंगत नहीं माना जा सकता।

राहत पर बोले सत्येंद्र जैन

इस मामले में सत्येंद्र जैन ने अब जांच एजेंसी पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि सीबीआई ने उनके घर में रेड मारी थी, बच्चों के स्कूल बैग तक चेक किए थे, लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला। न्याय मिलने में देरी हुई है। कुछ इसी तरह के तल्ख अंदाज में पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा है, उन्होंने बीजेपी से भी सवाल पूछा है।

बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री सतेन्द्र जैन को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट देते हुए, कोर्ट ने केस बन्द कर दिया. CBI और ED इतने वर्षों तक फैंटम बनी रहीं. खूब ऑफ द रिकॉर्ड ब्रीफिंगें करवाईं गईं. जैन की खूब इज्जत उछाली गई. मगर नतीजा ढाक के तीन पात. इसीलिए कहते हैं कि सत्यता की नाव हिलेगी, डुलेगी लेकिन डूब नहीं सकती. क्या झूठे आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई होगी? ये मौजूं सवाल है।

आतिशी ने कसा तंज

पूर्व सीएम आतिशी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया है। वे कहती हैं कि “सत्यमेव जयते” फिर एक बार साबित हुआ कि AAP है कट्टर ईमानदार। BJP की CBI ने सत्येंद्र जैन जी से जुड़े मामले में Rouse Avenue Court में क्लोज़र रिपोर्ट दाख़िल की और माना कि जांच में एक भी सबूत नहीं मिला। 10 सालों में 200 से ज़्यादा झूठे केस हुए लेकिन एक भी भ्रष्टाचार का आरोप साबित नहीं हुआ है। AAP का हर नेता, हर कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आज जम्मू-कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है?