50 वर्षीय एक महिला का शव उसके पति की चिता से मिला है । शव का इस तरह से मिलना इस संदेह को बल देता है कि वह सती हुई है, जबकि देश में सती प्रथा पर प्रतिबंध है।

पुलिस ने आज बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के लातूर जिले की है । घटना का पता कल तब चला, जब परिवार के सदस्य तुकाराम की अस्थियां लेने उसकी चिता पर पहुंचे और उन्हें चिता में महिला का जला हुआ शव पाया ।

तुकाराम की अंत्येष्टि के कुछ ही घंटों बाद उसकी 50 वर्षीय पत्नी उच्च्षा सोमवार की शाम को गायब हो गई थी ।

महिला के पति तुकाराम माने :55: की रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी । वह लोहाटा गांव का निवासी था और सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया था ।

लातूर की किल्लारी पुलिस ने अचानक मृत्यु के मामले में प्रकरण दर्ज किया है ।
इस दंपति के दो बेटे हैं ।