हाल में पहला वूमेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली देश की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) 2015 में डिजाइनर मोनी अग्रवाल की शो स्टॉपर बनेंगी।
मोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, जोहराक्षी गहनों के जरिए मेरी अभिव्यक्ति हैं। हमारी हल्की-फुल्की जेवर सीरीज आज की महिलाओं-सुरुचिपूर्ण लेकिन नियंत्रित, क्लासिक लेकिन अग्रसर, सशक्त लेकिन कोमल के बारे में है। सानिया इन सभी का उम्दा तरीके से प्रतिनिधित्व करती हैं।
उन्होंने कहा, मैं हर साल आईआईजेडब्ल्यू का हिस्सा होती हूं और इस साल अपने संग्रह जोहराक्षी को पेश करने को लेकर हमेशा ही एक्साइटिड होती हूं।
लिहाजा ऐसे मंच हर एक डिजाइनर के जेहन में एक्साइटमेंड पैदा करने वाले होते हैं। वहीं मोनी के लिए इस साल अफने शो के लिए यह भी अहम बात है उनके शो की स्टॉपर देश की जानी-मानी शख्सियत बनने जा रही हैं।