पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तनाव अभी भी बना हुआ है। शेख शहाजहां फरार चल रहा है और टीएमसी-बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि आक्रोशित महिलाएं हम पीटने पर उतारू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में कई महिलाएं और कुछ पुरुष मिलकर टीएमसी नेता अजीत मैती को पीट रहे हैं।
वायरल वीडियो में टीएमसी नेता कुछ समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा इस कद हावी हो जाता है कि उन्हें मौके से भागना पड़ता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं हाथ में चप्पल लेकर भी टीएमसी नेता को पीट रही हैं। उसी वजह से नेता को जान बचाने के लिए भागना पड़ता है। इस घटना को लेकर अजीत मैती ने खुद मीडिया से बात की है और बताया है कि उन पर हमला किया गया है। उनकी बेटी डर चुकी है, वो अपनी परीक्षाओं के लिए नहीं जा रही।
जानकारी के लिए बता दें कि संदेशखाली में पिछले कई दिनों से महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि शेख शहाजहां द्वारा उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, उनकी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया गया। असल में ईडी राशन भ्रष्टाचार मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। रेड मारने के लिए उनके घर तक पहुंची। लेकिन वहां पर महिलाओं ने एक दूसरे ही मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तब जाकर ये मामला लाइमलाइट में आया।
अभी के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एसआईटी का गठन कर दिया है। गृह मंत्रालय को भी पूरे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है। राज्यपाल के मुताबिक स्थानीय पुलिस जांच करने के बजाय वहां के लोगों को परेशान कर रही है।