संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले पर सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस ने आदेश दिया कि संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख का नाम जोड़ा जाएगा। इस केस में पब्लिक नोटिस दिया जाना चाहिए। संदेशखाली मामले में कोई स्टे ऑर्डर नहीं दिया गया है। शाहजहां शेख की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट किया कि संदेशखाली में अत्याचार करने के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। हाईकोर्ट ने आरोपी शाहजहां शेख, ED, CBI और राज्य गृह सचिव को मामले में पक्षकार के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया।
संदेशखाली में टीएमसी नेता के घर में तोड़फोड़
सोमवार को टीएमसी नेता शंकर सरदार के घर में कुछ महिलाओं ने तोड़फोड़ की। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सरदार शंकर का घर नॉर्थ 24 परगना के संदेशखाली स्थित पोलपारा गांव में है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोकल महिलाओं ने उनके घर में तोड़फोड़ की है। इस समय पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।
एक स्थानीय महिला ने न्यूज एजेंसी ने बताया कि वो एनजीओ के लिए काम करती हैं। ट्रक में उनके लिए सामान आता है। उन्होंने अजित मैथी और शंकर ने उनका सामान और दुकान लूटने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि अजित मैथी और शंकर उन्हें काम नहीं करने देते हैं। महिला ने बताया कि वह आदिवासी है और अजित मैथी और शंकर ने उनकी जमीन, जंगल और पानी छीन लिए हैं।
शंकर सरदार की पत्नी ने मीडिया से कहा कि महिलाएं जबरदस्ती हमारे घर में घुसीं और उन्होंने तोड़फोड़ की। मेरे पति टीएमसी में हैं इसलिए महिलाएं उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। विपक्षी दल उन्हें फंसाना चाहती हैं। वो घर पर नहीं हैं।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
बशीरहाट के एसपी एचएम रहमान ने कहा कि कुछ महिलाएं शंकर सरदार के घर में घुस गईं। मैं संदेशखाली के लोगों से कह रहा हूं कि वो कानून अपने हाथों में न लें वर्ना उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। शाहजहां शेख से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें उनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। हम उन्हें देख रहे हैं और फिर हम एक्शन लेंगे। हमने शेख शाहजहां के खिलाफ FIR दर्ज की है।