स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों तेजी है, कई स्मार्टफोन एक के बाद एक लॉन्च हो रहे हैं। इसी क्रम में अब सैमसैंग ने भी अपने दो डिवाइस पेश कर दिए हैं। इन फोन्स की खास बात यह ह कि इसमें फोटोग्राफी के लिए शानदार 50MP का कैमरा दिया जाता है। साथ ही आपको लंबी यूज के लिए पॉवरफुल बैटरी भी दी जाती है। Samsung ने अपने इन फोन को A सीरीज में Galaxy A13 और A23 नाम से पेश किया है। ये दोनों ही फोन्स Galaxy A12 और A22 के अपडेट वर्जन हैं।
क्या चीजें हैं खास
इन स्मार्टफोन्स की खास चीजों की बात करें तो इनमें 6.6-इंच का डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। हालाकि ये फोन 4G वेरिएंट में पेश किए गए हैं। वहीं Samsung ने दो नए 5G फोन की भी पेशकश करने वाला है। जिसमें गैलेक्सी M33 5G और गैलेक्सी M23 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।
Samsung Galaxy A13 और Galaxy A23 कीमत
सैमसंग की ओर से पेश किए गए दोनों स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए13 और गैलेक्सी ए23 चार कलर विकल्प ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और पीच के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन के कीमत के बारे में जानकारी एक रिपोर्ट से पता चलती है। Android Planet रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहक गैलेक्सी A13 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट को €190 (लगभग 15,800 रुपये) में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जबकि 4GB+128GB €210 (लगभग 17,500 रुपये) में ले सकते हैं।
Samsung Galaxy A13 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए13 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का LCD और 60 हर्ट्ज का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट दिया जाता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित है। सैमसंग का Exynos 850 चिपसेट द्वारा संचालित है और हुड के तहत चिपसेट 6GB तक रैम और अधिकतम 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। गैलेक्सी ए13 एंड्रॉइड 12 के शीर्ष पर वनयूआई 4.1 चलाता है। स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।
कैमरा
Samsung Galaxy A13 के क्वाड रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो सेटअप में पीडीए के साथ 50 MP f/1.8 कैमरा, 5MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो स्नैपर और 2MP गहराई सेंसर शामिल है। फ्रंट और रियर कैमरे 1080पी रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Samsung Galaxy A23 स्पेसिफिकेशंस
Galaxy A23 में 6.6 इंच के TFT के साथ आता है, जो Galaxy A23 पर 6.4 इंच के AMOLED की तुलना में डाउनग्रेड है। A23 में 6.6 इंच के डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1080×2048 पिक्सल है और यह 60Hz की मानक रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन 8GB तक रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है।
कैमरा और बैटरी
गैलेक्सी ए23 एंड्रॉइड 12 आधारित वनयूआई 4.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। वहीं कैमरा की बात करें तो यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP f/1.8 मुख्य सेंसर है। फिर 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP की गहराई और मैक्रो स्नैपर है। सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच के अंदर फ्रंट में 8MP का कैमरा है।