बीते साल राजस्थान में मोहम्मद अफराजुल खान की शंभुलाल रेगर ने हत्या कर दी थी। बीते दिनों खबर आयी कि उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने शंभुलाल रेगर को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट देने का ऑफर दिया है। अब अफराजुल खान के परिजनों ने शंभुलाल रेगर को लोकसभा टिकट दिए जाने का विरोध किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अफराजुल खान की पत्नी गुल बहार बीबी ने कहा कि “यदि उनके शौहर का हत्यारे को टिकट मिल गया और वह चुन लिया गया तो वह सजा से बच जाएगा। गुल बहार बीबी ने कहा कि हम कुछ नहीं चाहते, बस हमारी यही इच्छा है कि उसे कड़ी सजा मिले। उसने हमारा सबकुछ छीन लिया है हम चाहते हैं कि हमें न्याय मिले। किसी को भी हत्यारे को इस तरह किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ाना चाहिए। यदि उसे टिकट मिल जाता है तो हो सकता है कि वह सजा से बच जाए। हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।”
पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी अफराजुल खान राजस्थान में एक मजदूर के तौर पर काम कर रहा था। बीते साल एक कथित अफेयर को लेकर आरोपी शंभुलाल रेगर ने अफराजुल खान को जिंदा जला दिया। हत्या के दौरान शंभुलाल रेगर ने इस घटना का वीडियो अपने 14 साल के भतीजे से शूट कराया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया था। बाद में पुलिस ने शंभुलाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया था और फिलहाल शंभुलाल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है। हाल ही में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें शंभुलाल रेगर को आगरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि आगरा की यह सीट एससी एसटी के लिए आरक्षित है।
अफराजुल की पत्नी का कहना है कि रेगर देश के लोगों को डराना चाहता है, लेकिन हम नहीं डरेंगे। हम अंत तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे। हम उसे फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं और हम उसे टिकट दिए जाने का विरोध करते हैं। बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम ने भी शंभुलाल रेगर को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। समीरुल इस्लाम का कहना है कि हमने अफराजुल खान की हत्या के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। अब कुछ राजनैतिक पार्टियां इस तरह के आरोपियों को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहती हैं। यदि अपराधी चुनाव लड़ेंगे तो यह मानवता के लिए गंभीर खतरा होगा। इसके साथ ही इससे अफराजुल के परिवार की सुरक्षा पर भी संकट आएगा। हम इसका विरोध करते हैं और आरोपी रेगर को सख्त सजा दिलाना चाहते हैं।