उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले यूपी पुलिस सख्त हो गई है। संभल में बीते दो दिनों से तनाव का माहौल है। यह सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कोर्ट कमिश्नर की एक टीम संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची थी। अब तक हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 25 पुलिसकर्मी भी घायल हो चुके हैं। इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। संभल हिंसा से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट्स

  1. मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा कि संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच होगी। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में हालात सामान्य है। जिस इलाके में हिंसा हुई है, उसको छोड़कर बाकी अन्य जगहों पर दुकाने खुली है।
  2. संभल मामले में वहां के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कुल 2700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की गई है। 5 संभल कोतवाली में और दो FIR नखासा थाने में दर्ज की गई है। संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के अलावा स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सोहेल इकबाल भी सपा के नेता हैं।
  3. संभल मामले में शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सोमवार सुबह जफर ने पुलिस और एसडीएम पर आरोप लगाया था कि यही लोग हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
  4. संभल हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
  5. सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन पूरे मामले में याचिकाकर्ता हैं। विष्णु जैन ने एएसआई के सिविल जज की अदालत से आग्रह किया था कि वह इस जगह का नियंत्रण अपने हाथ में ले ले। हिंदू पक्ष के स्थानीय वकील गोपाल शर्मा का दावा है कि इस स्थान पर पहले मंदिर था, उसे मुगल बादशाह बाबर ने 1529 में ध्वस्त कर दिया था। पढ़ें संभल का पूरा मामला