Sambhal Violence: संभल में मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद अब पुलिस प्रशासन उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। डीएम एसपी ने संयुक्त टीम ने एक चेकिंग अभियान चलाया और इसमें 20 घरों समेत एक मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई है। पुलिस का एक्शन आज सुबह से जारी है, जिसके बाद प्रशासन ने जानकारी भी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल नखासा चौराहा इलाके में शनिवार सुबह बिजली विभाग न बिजली चोरी पकड़ी है। यह पूरा एक्शन डीएम और एसपी पूरे अभियान को लीड कर रहे थे, जिससे असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मच गया है।

आज की बड़ी खबरें

लाउडस्पीकर्स की जांच करने पहुंचे थे डीएम-एसपी

इस अभियान के बाद प्रशासन ने जानकारी भी शेयर की है। इस कार्रवाई के दौरान डीएम और एसपी ने फ्लैगमार्च कर असामाजिक तत्वों को प्रशासन की ताकत का अहसास कराया। डीएम ने बताया कि आज हम सुबह-सुबह लाउडस्पीकर्स की जांच करने पहुंचे थे।

प्रशासन ने पकड़ी बिजली चोरी और कटिया

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आज हम यहां लाउडस्पीकर को लेकर जांच करने आए थे। इसी दौरान देखा कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। इसमें करीब 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी पाई गई है।

मंदिर मस्जिद को लेकर कौन-कौन से हैं विवाद

उन्होंने कहा कि जब हम एक मस्जिद के पास पहुंचे तो वहां करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट पॉइंट थे और मीटर बंद था और कटिया लगा रखी थी।

बता दें कि जिस इलाके में ये अभियान चलाया गया, वह सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का दीपा सराय इलाका माना जाता है। पुलिस फोर्स के साथ दीपा सराय में पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी थी।

बिजली विभाग के इस कदम से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है और अनुमान है कि बिजली चोरी के अभी और मामले सामने आ सकते हैं। संभल की हर खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।