उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच शाही जामा मस्जिद के पास की खाली जगह को लेकर कश्यप समाज ने बड़ा दावा किया है। कश्यप समाज ने शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े टीले पर देव स्थान होने का दावा किया है।

संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के बराबर में जमीन खाली पड़ी है। यह जमीन कई सालों से खाली है। अब इस जमीन पर कश्यप समाज ने अपना दावा किया है। समाज का कहना है कि यह देव स्थान है। इसे लेकर कश्यप समाज ने एएसपी श्रीचंद्र को ज्ञापन भी सौंप दिया है। कश्यप समाज के लोगों ने एडिशनल एसपी श्रीचंद्र को एक ज्ञापन सौंप कर अपना देवस्थान वापस दिलवाने की मांग की है। कश्यप समाज के संभल पुलिस को ज्ञापन सौंपने के बाद इस मामले की जांच को संभल के CO को सौंपी गई है जो जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे।

संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने खाली जमीन पर जिस जगह पुलिस चौकी बनाई जा रही है, उसी के बगल वाला प्लॉट में टीले पर दावा किया गया है। साथ ही कहा है कि यहां पर एक पेड़ था, जिसे दूसरे समाज के लोगों ने काट दिया था। ऐसे में कश्यप समाज ने खाली पड़ी हुई जमीन पर पहले की तरह पूजा पाठ शुरू करने की मांग की है।

नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले 3 दिन दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पेड़ के पास मिले मंदिर के लिए जमीन

मामले को लेकर जिले के एसपी ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा, ‘संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने एक ज्ञापन देने के लिए कुछ लोग एडिशनल एसपी साहब से मिलने के लिए आए हैं और पुलिस चौकी के बगल में एक टीला होने का दावा किया है, जिसमें एक पेड़ भी था जिसकी वो पूजा करते हैं। उसे कश्यप समाज के लोग पूजते आए हैं। 1978 के दंगे के बाद इस पेड़ को नष्ट कर दिया गया था। यहां भगवान विष्णु का मंदिर था, जिसकी कश्यप समाज के लोग पूजा करते थे। उनका कहना कि इसी जगह पर हमारा स्थान वापस दिया जाए।’

संभल में भड़क गयी थी हिंसा

24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद में पैमाइश के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब उसी मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में नई पुलिस चौकी बन रही है। संभल हिंसा मामले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 91 लोगों की पहचान की गई है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं। इस हिंसा के सिलसिले में 11 FIR दर्ज की गई हैं।  देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग