आतंकी याकूब मेमन की पत्नी राहीन पर दया दिखाने वाले और सांसद बनाने का मांग करने वाले नेता को समाजवादी पार्टी ने पद से हटा दिया है।

सूत्रों की मानें तो मुंबई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद फारुक घोसी ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर याकूब की पत्नी के लिए मांग रखी थी।

1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध कई मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने किया है,


इसी क्रम में सपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग कर डाली।

Also Read: याकूब की पत्नी पर बरसा सपा नेता का रहम, कर रहे सांसद बनाने की मांग

यही नहीं फारुक ने राहीन मेमन को असहाय बताते हुए समाजवादी मूल्यों का भी हवाला दे दिया था।