समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान ने बुधवार को पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम समेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट ने तीनों को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश जारी किया है। रामपुर के एडीजी 6 कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। तीनों फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट पहुंचे थे।

बता दें कि पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने के बावजूद आजम खान कोर्ट में हाजिरी नहीं दे रहे थे इस वजह से उनके खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके थे। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे।

उन पर आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने गलत जन्मतिथि प्रमाणपत्र बनवाकर नामांकन पत्र में लगाया था। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने जनवरी 2019 में अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी से दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और इसके लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने शपथपत्र देकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर लिखाई थी।

उन्होंने कहा था कि एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर से तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया। इसके खिलाफ उन पर जांच चल रही है। इसी मामले में तीनों के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था। कोर्ट ने पेश न होने पर संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। तीनों को जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेल भेजा गया है। वहीं रामपुर के एसपी ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है। आजम परिवार  के खिलाफ रामपुर में कई मामले चल रहे हैं।