उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त हैं। लेकिन सियासी पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पत्रकार के सवाल पर ही आपत्ति जताने लगे। अखिलेश यादव पत्रकार से कहने लगे कि आप होमवर्क करके आया करें और आप भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।

समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान पत्रकार श्रीनिवास जैन ने अखिलेश यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कोरोना काल के दौरान आपके कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन या आंदोलन कर रहे थे? इसपर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपलोग सेलेक्टिव होकर क्यों ख़बरें दिखाते हैं। आगे पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आप खुद किसी आंदोलन में शामिल हुए या प्रदर्शन में भाग लेने कहीं गए?

इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जब तीनों कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ तो समाजवादी पार्टी ने किसानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें घर में कैद कर दिया गया। जब वे कन्नौज जाना चाहते थे तो उन्हें वहां भी नहीं जाने दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बैरिकेंडिंग लगाकर उनकी गाड़ियों को रोक दिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

अखिलेश यादव के इस जवाब पर पत्रकार श्रीनिवास जैन ने कहा कि आप यह कहना चाह रहे हैं कि आप भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसपर अखिलेश यादव ने एनडीटीवी के पत्रकार से कहा कि आप क्या बोल रहे हैं मुझे समझ नहीं आ रहा है। आप होमवर्क करके आया करें। अगर आप होमवर्क करके आते तो शायद आप यह सवाल नहीं पूछते और आप बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।

इंटरव्यू के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों में होने वाले गठबंधन से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उनका बड़े दलों के साथ गठबंधन का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। इसलिए बड़े दलों से गठबंधन नहीं होगा। हाल के दिनों उत्तरप्रदेश के छोटे दलों के साथ बैठक हुई है। इसलिए आने वाले दिनों में उन दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा।