Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में मची भगदड़ में तीर्थयात्रियों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं। वह सरकार पर मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगा रहे हैं। अब उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद में उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसी वजह से वह ऐसी बातें कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘महाकुंभ में जो हादसा हुआ वह बेहद ही दुखद है। हम सभी लोग दुखी हैं, लेकिन अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन पर टिप्पणी कर रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जो स्वयं महाकुंभ में जाकर एक वीआईपी की तरह डुबकी लगाकर आए हैं। बार-बार इस तरह की बात करना बहुत ही घटिया राजनीति है। इसलिए मैं उनको कहता हूं कि सत्ता से बेदखल होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसी वजह से वह अनाप-शनाप बात कर रहे हैं। आकंड़ों की पुलिस और आयोग दोनों ही जांच कर रहे हैं। जो भी होगा वह सबके सामने आ जाएगा।’
सीएम योगी ने भी बोला था हमला
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जब इतने सालों बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना हुई थी, तब भी समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था। पिछले दो महीनों में सपा प्रमुख के सभी ट्वीट महाकुंभ के खिलाफ रहे हैं, जो इस सदी का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है।” उन्होंने कहा, “अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।”
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़
भगदड़ में 30 लोगों की हो गई थी मौत
महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि 3 फरवरी को आने वाली बसंत पंचमी (तीसरे शाही स्नान) के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। विश्व के सबसे बड़े समागमों में से एक यहां चल रहे महाकुंभ में बुधवार तड़के भगदड़ मच गई। इसमें 30 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। महाकुंभ में करोड़ों लोगों को मोबाइल नेटवर्क पढ़ें पूरी खबर…