लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को मौका दिया गया है। इससे पहले भी समाजवादी पार्टी की तरफ से कई उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ चुकी है। पार्टी इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है।

अभी तक समाजवादी पार्टी ने 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, कई ऐसी भी सीटें सामने आई हैं जहां पर इस बार पार्टी ने अपने ही प्रत्याशियों को ऐलान के बाद बदलने का काम किया है। बात अगर कुशीनगर और कौशांबी की करें तो यहां पर मुकाबला इस बार कड़ा देखने को मिलने वाला है। एक तरफ सपा ने कौशांबी से पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को मौका दिया है। एक जमाने में वे बसपा की तरफ से जोरदार बैटिंग किया करते थे।

वहीं इस बार बीजेपी ने कौशांबी से विनोद सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है, बसपा की तरफ से शुभम नारायण गौतम को उतारने पर विचार किया जा रहा है। अगर बात कुशीनगर की करें तो यहां से बीजेपी ने फिर सिटिंग सांसद विजय दुबे को उतार दिया है। ऐसे में उनका मुकाबला अजय प्रताप सिंह से होने जा रहा है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां देखिए

चुनावी शेड्यूल की बात करें तो इस बार सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है, चार जून को नतीजे आएंगे। एक तरफ अगर मोदी सरकार तीसरी बार भी सत्ता में आने की बात कर रही है, 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दम भर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी उत्साह से भरा हुआ है, उसे लग रहा है कि इस बार की विपक्षी एकजुटता बीजेपी को हरा देगी।