मशहूर स्क्रिप्‍ट राइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा है कि हिट एंड रन केस की अदालती कार्यवाही पर उनके बेटे ने 20 से 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। उन्‍होंने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि सलमान खान को आसानी से रिहाई मिल गई। मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं कि उसे कई दिन जेल में गुजारने पड़े। मुकदमे पर सलमान ने 20 से 25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। सलमान और हमारे परिवार को इस केस के कारण कितने दिन तनाव में गुजारने पड़े।’ हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि सलमान को बरी किए जाने के बाद वे राहत महसूस कर रहे हैं।

दूसरी ओर 28 सितंबर 2002 को हुई ‘हिट एंड रन’ की इस घटना के पीडि़त मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं हादसे में घायल हुए अब्दुल की पत्नी रेशमा ने सलमान से गुजारा भत्ता और मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि परिवार मुश्किल स्थिति से गुजर रहा है। अब्दुल शेख अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। घटना की रात जब वे मुंबई में बेकरी के बाहर सड़क की पटरी पर लेटे हुए थे, तब सलमान खान की कार उनके पैरों पर चढ़ गई थी। रेशमा ने कहा, ‘हादसे के बाद मेरे पति मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं। खेत में भी थोड़ा काम ही कर पाते हैं। कमाई का कोई स्रोत न होने से परिवार मुश्किल में है। बच्चों को पढ़ा भी नहीं पा रही हूं। मैं ही किसी तरह मेहनत-मजदूरी करके घर चलाती हूं।’

वहीं, हादसे में मारे गए नूरुल्‍ला की पत्‍नी बेगम जहां ने भी सलमान खान से मुआवजे की गुहार लगाई है। उन्‍होंने कहा कि जब उनके पति की मौत हुई, तब उनका बेटा फिरोज शेख 12 साल का था। असमय पिता की मौत के कारण उसे पढ़ाई छोड़कर नौकरी करनी पड़ी। फिरोज आज 25 साल का है, उसकी बीवी है और दो बच्‍चे भी हैं। बेगम जहां ने कहा कि अगर सलमान एक किराने की दुकान खुलवा दें तो उनका बेटा अपने परिवार को अच्‍छे तरीके से पाल सकेगा।

Read Also:

PHOTOS: हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान खान को एक्‍स गर्लफ्रेंड ने घर जाकर दी बधाई 

‘हिट एंड रन’ में मारे गए नूरुल्‍ला के बेटे का दर्द- मैं सलमान को माफ कर देता हूं, पर कोई बताए मेरे पिता को किसने मारा

हिट एंड रन केस में सलमान की रिहाई पर विशेष लेख ‘गुनहगार शरीफ’

BIGG BOSS PROMO: काली मंदिर में जूते पहने दिखे शाहरुख-सलमान, सोशल मीडिया पर उठे सवाल