Salman Khan Blackbuck News: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले हफ्ते गोली मारकर की गई हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी हैं, जिसके चलते सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी केस को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए।

इस मुद्दे पर ऑल इंडिया बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि हमें बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर कोई जानकारी नहीं है, इस मामले की जांच पुलिस के पास है और वही इस पर सभी तथ्य रखेगी। उन्होंने सलमान खान और काला हिरण केस को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए।

काला हिरण केस में सलीम खान ने सलमान खान को बताया निर्दोष, बोले- उसको जानवर मारने का शौक नहीं है, वो तो…

हम 24-25 साल से झेल रहे दर्द

न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस बिश्नोई भी इससे आहत हैं।

उन्होंने कहा कि बिश्नोई समुदाय चाहता है कि वह माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय पर्यावरण और जंगली जानवरों की निस्वार्थ भाव से रक्षा करता है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने की थी हत्या

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले हफ्ते हुई थी, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बताया जा रहा है कि यूपी-हरियाणा के शूटर्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी थे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते सलमान खान को हाई सिक्योरिटी दी गई है, उनकी जान को भी खतरा बताया जा रहा है।