दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले साहिल को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब साहिल से पूछताछ करेगी। साहिल को पुलिस ने सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था।
वहीं इस हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम इसीलिए सनातन की मांग करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस हत्याकांड को देख कर भी जिसका खून ना खौले, वह जीते जी मर चुका है। शास्त्री ने कहा कि इस हत्याकांड को देखने के बाद हमारे भाइयों का खून खोलना चाहिए और हम इसीलिए सनातन की मांग करते हैं।
साक्षी हत्याकांड पर सोशल मीडिया पर भी काफी तेज प्रतिक्रियाएं आ रही है और वहीं इस मुद्दे पर सियासी जंग भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना तंज कसा और कानून व्यवस्था को लेकर बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि ये केवल हत्या नहीं बल्कि लव जिहाद का मामला है।
साक्षी की हत्या करने के बाद साहिल बुलंदशहर भाग गया था और वहां पर अपनी बुआ के घर पर छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। ऐसा बताया जाता है कि बुलंदशहर में वह टीवी पर हत्या के बाद की पूरी घटना देख रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू को साहिल ने रिठाला के खुले मैदान में फेंक दिया था। पुलिस से पूछताछ में यह बात पता चली। इसके बाद पुलिस चाकू को बरामद करने के लिए रिठाला मैदान गई लेकिन अभी तक यह चाकू बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आज एक बार फिर से रिठाला मैदान जाएगी और चाकू को बरामद करने का प्रयास करेगी। इस पूरी घटना को लेकर लेकर देशवासियों में आक्रोश है और सोशल मीडिया के जरिए लोग इसे व्यक्त कर रहे हैं।
हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू को साहिल ने रिठाला के खुले मैदान में फेंक दिया था। पुलिस से पूछताछ में यह बात पता चली। इसके बाद पुलिस चाकू को बरामद करने के लिए रिठाला मैदान गई लेकिन अभी तक यह चाकू बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आज एक बार फिर से रिठाला मैदान जाएगी और चाकू को बरामद करने का प्रयास करेगी। इस पूरी घटना को लेकर लेकर देशवासियों में आक्रोश है और सोशल मीडिया के जरिए लोग इसे व्यक्त कर रहे हैं।