प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ कुछ दिनों पहले जब पेरिस में मिले थे, तब भारत में एक किताब लॉन्‍च हुई थी। किताब वरिष्‍ठ पत्रकार बरखा दत्‍त ने लिखी थी, जिसमें दावा किया गया था कि पिछले साल सार्क समिट के दौरान 26 या 27 नवंबर 2014 को काठमांडू के एक होटल में नवाज शरीफ और पीएम मोदी के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई थी। दावा किया गया था कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच भारत के स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने मीटिंग कराई थी। इत्‍तेफाक देखिए, एक बार पीएम मोदी और नवाज शरीफ मिल रहे हैं और एक बार फिर सज्‍जन जिंदल भी इन दोनों के पास ही हैं। जी- हां वह इस समय पाकिस्‍तान में हैं।

कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई सज्जन ने खुद इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं मोदी-नवाज के बीच ये मुलाकात भी सज्‍जन ने ही तो नहीं कराई है? आपको बता दें कि यह कोई कयासबाजी नहीं है बल्कि खुद सज्‍जन ने ट्वीट करके बताया है कि वह इस समय पाकिस्‍तान में हैं और वो भी नवाज शरीफ को जन्‍मदिन का बधाई देने के लिए। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा, In Lahore to greet PM Navaz Sharif on his birthday. इसके बाद जिंदल ने लाहौर के 1880 में बने ऐतिहासिक होटल की फोटो ट्वीट की। इस फोटो में अलामा इकबाल, जुल्फिकार अली भुट्टो, दिलीप कुमार, मोहम्मद रफी जैसी हस्तियों की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

सज्‍जन जिंदल को नरेंद्र मोदी का करीबी बताया जाता है। सार्क समिट के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग के बारे में बरखा दत्‍त ने अपनी किताब में दावा किया था कि पीएम मोदी चाहते थे कि उनके बीच ऐसा कोई भरोसेमंद आदमी या मीडियम हो जो ब्रिज का काम कर सके। इसके लिए सज्जन को चुना गया था। उनके नवाज शरीफ और बेटे हुसैन से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। किताब के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने खुद सज्‍जन को फोन करके नेपाल आने के लिए कहा था।

Read Also:

Photos: …तो नवाज शरीफ की पोती के निकाह में शामिल होने पाकिस्‍तान गए PM मोदी

किताब में दावा: स्‍टील किंग जिंदल ने नेपाल में कराई थी नरेंद्र मोदी-नवाज शरीफ की सीक्रेट मीटिंग