हिंदुत्ववादी नेता साध्वी प्राची के खिलाफ यूपी के बागपत के दोघाट पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि साध्वी ने कांवड़ियों से अपील की थी कि वे एक खास समुदाय के बनाए गए कांवड़ों का बहिष्कार करें। बागपत के दोहा में बुधवार को प्राची ने कहा था, ‘आप जो कांवड़ इस्तेमाल करते हैं, उसमें 99 प्रतिशत मुस्लिम तैयार करते हैं। मेरा आपको सुझाव है कि आप मुसलमानों के बनाए कांवड़ों का बहिकार करें।’

प्राची ने आगे कहा, ‘…आप कांवड़ बनाने के लिए हिंदू भाइयों को प्रोत्साहित करें ताकि श्रावण के पवित्र महीने में वे अपनी आजीविका कमा सकें।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ों को संबोधित करते हुए प्राची ने यह भी कहा कि जय श्रीराम बुलवाने के नाम पर मॉब लिंचिंग के आरोप लगाने के लिए फर्जी वीडियो बनाए जा रहे हैं और ऐसे वीडियोज को शेयर करके बदनामी फैलाई जा रही है।

दोघाट पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद शर्मा ने प्राची के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153 A, 505(2) और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, बागपत के एसपी शैलेश कुमार पांडे ने रविवार को द संडे एक्सप्रेस से फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद ऐक्शन लिया जाएगा।’

प्राची के इस बयान से कुछ वक्त पहले ही समाजवादी पार्टी के नेता और कैराना के विधायक नाहिद हसन भी अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने मुसलमानों से अपील की थी कि वे बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान न खरीदें और उनका बहिष्कार करें। उनके इस बयान पर खासा विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद, शामली की पुलिस ने हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि विधायक का बयान दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने वाला है।