अभी एक विवादित बयान से केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन को छुटकारा मिला तो फिर से वह एक चौंका देने वाला बयान देती नज़र आईं।

इस बार साध्वी ने सबको आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान देकर चौंका दिया है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी नहीं निभा सकते वैसे लोगों को ज़िम्मेदारी नहीं देनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास विचारधारा नहीं होती ऐसे लोग ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकते।

आपको याद दिला दें कि साध्वी के बयान पर संसद में गतिरोध खत्म होते ही बीजेपी ने उन्हें सोमवार को दिल्ली की चुनावी सभा में फिर उतार दिया है।