इंदौर के विधानसभा क्षेत्र दो से लगातार तीन बार से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के घर के बाहर सैकड़ों साधु-संतों ने धरना दिया। धरना की बड़ी वजह विधायक यह है कि साधु-संतों को पूजा करने के बाद दक्षिणा नहीं दी गई। दरअसल विधायक मेंदोला हर साल मां की पुण्यतिथि पर भजन संध्या कराते हैं। जिसके लिए दूरदराज से साधु-संतों को बुलाया जाता है। हर साल इन संतों को कार्यक्रम के समापन के बाद दक्षिणा दी जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते साधु भड़क गए और धरने पर बैठ गए।

दक्षिणा ना मिलने से साधु-संत गुस्‍सा हो गए और उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कुछ नेताओं ने साधुओं को समझने की कोशिश भी की लेकिन वे नहीं माने। साधुओं का आरोप था कि उन्हें धक्का देकर भगा दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साधु चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि अब इन लोगों का नाम खत्म हो गया है। लिफाफे में हर बार पैसे दिए जाते थे, लेकिन इस बार नहीं दिए गए। साधुओं के गुस्से का वीडियो भी वायरल हुआ है।

बता दें बीजेपी विधायक को शहर में ‘दादा दयालु’ के नाम से जाने जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा की जनता के लिए वे हमेशा मौजूद रहते हैं। लोगों का कहना है कि मेंदोला ज्यादा नहीं बोलते लेकिन उनका काम बोलता है। जो भी उनके पास मदद से लिए आता है कभी खाली हाथ नहीं जाता। 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में मेंदोला सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक थे। वहीं 2018 में उन्होंने कांग्रेस के मोहन सेंगर को 71 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।