केरल के सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले कुछ वर्षों से लगातार बढ़ रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के साथ-साथ मंदिर को भारी मात्रा में चंदा भी मिल रहा है। इसी कड़ी में एक और अहम जानकारी सामने आई है। त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (TDB) के मुताबिक, मौजूदा सीजन में सबरीमाला मंदिर को करीब 332.7 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। यह राशि विभिन्न मदों से प्राप्त हुई है, जिनमें अर्पण, अरवाना, अप्पम, कमरा किराया और नीलामी आदि शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मंडल पूजा सीजन के दौरान सबरीमाला मंदिर में करीब 30.56 लाख श्रद्धालु पहुंचे। 41 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती रही। शनिवार को भी मंगल पूजा के पावन अवसर पर हजारों भक्तों ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए।
गौर करने वाली बात यह है कि मंडल पूजा का यह सीजन 41 दिनों का होता है, जो आमतौर पर नवंबर के मध्य में शुरू होकर दिसंबर के अंत तक चलता है। इसी अवधि के दौरान इस बार सबरीमाला मंदिर को 300 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ है।
वैसे, भारत में ऐसे कई अन्य मंदिर भी हैं, जहां भारी मात्रा में चढ़ावा आता है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 1 जनवरी से 15 दिसंबर के बीच करीब 107 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, जबकि 552 किलो चांदी अलग से प्राप्त हुई है। इसी तरह माता वैष्णो देवी मंदिर को भी करीब 171.90 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।
