ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य देशों के नेता प्रमुख गोवा के पणजी पहुंच चुके हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पणजी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच फिलहाल मुलाकात जारी है। इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर फलदायी बातचीत होने के आसार हैं। आज (15 अक्टूबर) से दो दिनों तक ये नेता ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। उनसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमेर, दक्षिण अप्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भी वहां पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वहां पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए एक ट्वीट भी किया।
गोवा के पणजी में आज (15 अक्तूबर) से शुरू हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और बिम्सटेक सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन भी शामिल है। इसी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। प्रधानमंत्री सोमवार का ब्राजील के राष्ट्रपति मिचेल टेमर से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मोदी दक्षिण अफ्रीका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के नेताओं से भी मिलेंगे। 16 अक्तूबर को भारत पहुंच रहीं म्यांमार की विदेशमंत्री आंग सान सू की भी मोदी से मुलाकात होगी।
इस बीच शिखर सम्मेलन के स्थल पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। पणजी में जमीं से आसमां तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समंदर किनारे एंटी एयरक्राफ्ट की भी तैनाती की गई है।
#WATCH PM Narendra Modi meets Russian President Vladimir Putin in Salcette (Goa) #BRICSSummit pic.twitter.com/vC9tuRW3Vu
— ANI (@ANI) October 15, 2016
#WATCH Russian President Vladimir Putin arrives in Goa for the #BRICSSummit pic.twitter.com/7GvoRz4zqo
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Goa: Russian President Vladimir Putin arrives in Dabolim city for the #BRICSSummit pic.twitter.com/DiA3p5HxWB
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Goa: MoS MEA General V K Singh receives South African President Jacob Zuma on his arrival in Dabolim city for the #BRICSSummit pic.twitter.com/ePZ4beReRu
— ANI (@ANI) October 15, 2016
Goa: Brazilian President Michel Temer arrives in Dabolim city for the #BRICSSummit pic.twitter.com/EGosQuZqWC
— ANI (@ANI) October 15, 2016
#Visuals of anti-aircraft gun on the beach near one of the venues of #BRICS2016 in Panaji (Goa) pic.twitter.com/C62q6j5Pkq
— ANI (@ANI) October 15, 2016
