रूस के राष्ट्रपति रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) की हत्या कर दी गई है । रूसी जांच समिति ने बताया कि मंगलवार को मास्को में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए बम के विस्फोट से उनकी मौत हुई है। यह धमाका क्रेमलिन के करीब में ही हुआ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) रूस न्यूक्लियर चीफ थे।
क्या है पूरा मामला?
रूसी जांच समिति की रिपोर्ट में इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) की हत्या की पुष्टि की गई है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। जहां यह मामला सामने आया, यह जगह रियाज़ांस्की प्रॉस्पेक्ट के नाम से जानी जाने वाली सड़क है, जो क्रेमलिन से लगभग 7 किलोमीटर (4.35 मील) दक्षिण-पूर्व में शुरू होती है। जानकारी सामने आई है कि इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) के साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई है।
अन्य आपातकालीन सेवाओं के सदस्यों के साथ-साथ जांचकर्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद रहे हैं। इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) को यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए सोमवार को एक यूक्रेनी अदालत ने उनकी अनुपस्थिति में सजा सुनाई थी, जो फरवरी 2022 में शुरू हुआ था। हालांकि रूस इससे इनकार करता रहा है।
Syria Crisis: सीरिया में मचे बवाल के बीच इजरायल बदलने जा रहा नक्शा, पीएम नेतन्याहू ने बनाया यह प्लान
स्कूटर में छिपाया गया था बम
इस मामले की जांच में जुटी रूस की जांच कमेटी ने कहा कि बम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाया गया था। जिसके फटने से लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत हो गई। वह रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख के पद पर तैनात थे। यह हादसा एक इमारत के बाहर हुआ है। जांच एजेंसी अब मामले की जांच में जुटी है और अलग-अलग लोकेशन से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जानकारी सामने आई है कि धमाका बहुत जोरदार था, जिससे आसपास के इलाकों में तेज़ आवाज़ सुनाई दी थी।