ऐंकर रुबिका लियाकत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें दिख रहा है मंदिर परिसर में कुछ लोग नमाज अदा कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुबिका ने शायर मुनव्वर राणा पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘बस इस तस्वीर को थोड़ा सा बदल लीजिए। मंदिर की जगह मस्जिद ले आईए । नमाज़ की जगह आरती फ़िट कर दीजिए.. फिर देखिए…मुनव्वर राना की रूह काँप जाती। आरिफ़ मसूद का ख़ून उबाल पर होगा।ओवैसी को मुसलमान ख़तरे में दिखते मेरा सवाल बस एक है, आप करें तो सद्भावना। कोई और करे तो ख़तरा?’
रुबिका की इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। वहीं कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया। ट्विट यूजर तौहीद खान ने लिखा, ‘रुबिका जी आप को इसमें गलत किया लग रहा है उस बंदे ने मन्दिर की साफ सुथरी जगह में सिर्फ़ नमाज़ ही तो अदा की है इसमें उसने कौन सा गुनाह कर दिया उसने वहां पर कोई गन्दगी नहीं की और ना ही कोई अपशब्द बोले और मुझे लगता है आप सिर्फ़ नाम की मुस्लिम हो।’
ट्विटर यूजर आलिया ने लिखा, ‘क्यों खेल रही हो ये नफरत का खेल, रहने दो मेरे देश में अमन। असल बंटवारार तो देश में 2014 के बाद हुआ है। हिंदू भाई भी दरगाह जाकर ज़ियारत करते हैं लेकिन कभी भी किसी मुस्लिम ने विरोध नहीं किया है! आप लोगों को भड़का रही है देश में आग लगाना बंद करिए !’ मतीन अली सय्यद ने लिखा, ‘आपको पता होना चाहिए कि नमाज पढ़ने के लिए सिर्फ साफ जगह की जरूरत होती है जबकि आरती करने के लिए मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। मस्जिद में ऐसी कोई चीज नहीं होती लेकिन हिंदू आ सकते हैं मस्जिद में।’
बस इस तस्वीर को थोड़ा सा बदल लीजिए
मंदिर की जगह मस्जिद ले आईए
नमाज़ की जगह आरती फ़िट कर दीजिए..
फिर देखिए
मुनव्वर राना की रूह काँप जाती
आरिफ़ मसूद का ख़ून उबाल पर होगा
ओवैसी को मुसलमान ख़तरे में दिखते
मेरा सवाल बस एक है आप करें तो सद्भावना
कोई और करे तो ख़तरा? pic.twitter.com/gTU2iGpkyY— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) November 2, 2020
श्रवण कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसा उल्टा पुल्टा करना ही क्यों।अब तो इनको सजा दिलाने की बात करो।ये तो बेशर्म है जो कहीं पर भी आड़े टेढ़े हो जाते है।एक ईश्वर को मानने वाला हिन्दू कभी भी एसी जलील हरकत नहीं करता ओर नहीं हमारे शास्त्रों ओर गुरु माता पिता ने ऐसा नीच काम करने की सीख दी है।भगवान इनको सद्बुद्धि दे।’ बता दें कि फ्रांस में सीरियल किलिंग के बाद भारत में भी उबाल आ गया। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर कई लोगों की हत्या कर दी गई। शायर मुनव्वर राणा हत्यारों के समर्थन में उतर आए और कहा कि अगर कोई मां-बाप का कार्टून बनाए तो उसे मार दिया जाना चाहिए। भोपाल में फ्रांस के हत्यारों के समर्थन में जुलूस निकाला गया।