झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा में एक आएएसएस कार्यकर्ता की मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। गांव वालों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों पर आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतक के गांव वालों ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया और चंदवारा के थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े रहे। आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना रोड भी जाम कर दिया।
पुलिस ने गौरी नदी से रविवार को अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान चंदवारा पूर्वी पंचायत के घोरवाटांड निवासी बालेश्वर साव के पुत्र कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू साव(21) के रूप में की गई है। मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं। इस मामले में मृतक की मां आशा देवी ने चंदवारा थाने में अपने पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराते हुए मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद मेराज नाम के दो लोगों को नामजद किया है। उन्होंने स्थानीय मुखिया मोहम्मद नसीम के इशारे पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। आशा देवी ने बताया कि गांव में आएएसएस की शाखा लगाने को लेकर मुखिया की उनके बेटे के साथ कई बार तकरार हो चुकी थी।
एफआईआर में मृतक की मां ने कहा है कि रविवार की सुबह 9 बजे मोहम्मद सरफराज मोटरसाइकिल से उनके घर आया और घूमने जाने की बात कहकर उसके पुत्र को ले गया। एक घंटे बाद भी जब उनका पुत्र घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसको फोन किया मगर उसका नंबर नहीं लगा। इसी बीच ग्रामीणों ने उनको सूचित किया कि उनका पुत्र गौरी नदी में डूब गया है। मृतक की मां ने बताया कि उनका पुत्र सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य था। स्कूल की जमीन को लेकर मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद मेराज के साथ उसका कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
Read Also: यूपीए में दरार? NCP नेता प्रफुल्ल पटेल बोले- 2014 में कांग्रेस डूबी और हमें भी ले डूबी
इस बीच भाजपा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने सोमवार देर शाम मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ांढस बंधाया। साथ ही थाने पहुंचकर हत्या के आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन कर करीब तीन घंटे तक रांची-पटना रोड जाम रखा। इसके बाद एसपी क्रांति कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया और शव का दाह संस्कार किया। आक्रोशित लोग थाना प्रभारी वकार हुसैन को सस्पेंड करने तथा मुखिया व हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
Read Also: कावेरी के पानी को लेकर आखिर क्यों लगी है आग, क्या है कर्नाटक-तमिलनाडु का झगड़ा
