भाजपा के सहयोगी दल पीएमके ने राजग सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से संघ परिवार की आवाज ‘‘बढ़’’ गई है। साथ ही इसने अन्य मुद्दों सहित 2002 के गोधरा दंगों को उछालते हुए कहा कि हिंदू संगठनों ने ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को कभी दुरुस्त नहीं होने वाला नुकसान’’ पहुंचाया है।
पार्टी के संस्थापक एस रामदास ने आरोप लगाया कि केंद्र में मोदी सरकार के शासन में आने के बाद से संघ परिवार की आवाज ऊंची हो गई है जिससे देश में धार्मिक सौहार्द्र को खतरा हो गया है।
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में विहिप नेता अशोक सिंहल की कुछ खास विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की और याद दिलाया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इससे पहले घर वापसी का समर्थन किया था और देश में एक ही धर्म ‘हिंदुत्व’ की हिमायत की थी।
उन्होंने कहा कि सरकार के पीछे दिशानिर्देशक ताकत के रूप में संघ प्रमुख की ऐसी विवादास्पद टिप्पणियां धार्मिक सौहार्द्र को खतरे में डाल रही हैं और सरकार को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।