आरएसएस के लंदन में होने वाले कार्यक्रम में हॉलीवुड स्टार लियानार्डो डी केप्रियो शामिल हो सकते हैं। साथ ही बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रेंसन भी शिरकत कर सकते हैं। आरएसएस अगले महीने लंदन में अपनी विदेश शाखा हिंदू स्वयंसेवक संघ का 50वां स्थापना दिवस मनाएगी। हालांकि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होंगे, इस पर अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
FTII अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान ने की संघ प्रमुख से मुलाकात, मोहन भागवत को बताया ‘पिता तुल्य’
रिपोर्ट के अनुसार 29 से 31 जुलाई तक लंदन के हर्टफॉर्डशायर काउंटी शो ग्राउंड में यह कार्यक्रम होगा। इसे संस्कृति महाशिविर का नाम दिया गया है। लियोनार्डो डी केप्रियो को उनके शाकाहारी होने और गायों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने के चलते शामिल किया जा सकता है। 31 जुलाई को मोहन भागवत भारतीयों को संबोधित कर सकते हैं। आरएसएस का अनुमान है कि लगभग 10 हजार लोग इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के न्यूयॉर्क में मेडिसन स्कवायर गार्डन में 2014 में दिए गए भाषण की तरह तैयार किया जाएगा।
आरएसएस के अनुसार मोहन भागवत छह दिन के लिए ब्रिेटेन जाएंगे। इस दौरान उनके साथ महासचिव दत्तात्रेय होसबोले भी होंगे। भागवत की यह दूसरी ब्रिटेन यात्रा होगी। आरएसएस की विदेश शाखा 30 देशों में मौजूद है।
सलमान के पिता सलीम खान भी टि्वटर पर आए, भागवत की तारीफ कर लिखा- भारत माता की जय