भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज के विवादास्पद बयान प्रत्येक हिन्दू महिलाओं को चार बच्चा पैदा करना चाहिए, का राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने खंडन करते हुए कहा, “हमारी माताएं फैक्ट्री नहीं हैं, बच्चा पैदा करना व्यक्तिगत निर्णय है।”

सोमवार को कानपुर में संघ से संबद्ध चालीस संस्थाओं के 300 प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान भागवत ने यह बात कही। उन्होंने साक्षी महाराज या फिर उनसे सहमति रखने वाले किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लेते हुए कहा, “मैं किसी को कुछ बोलने से कैसे रोक सकता हूं, लेकिन ऐसा कुछ भी बोलने से पहले एक बार गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए।”

सभा में सम्मिलित प्रतिनिधियों ने भागवत के हवाले से कहा कि उन्होंने हिन्दू जनसंख्या में गिरावट को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जाहिर की।