राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) अप्रैल में रमजान के पवित्र महीने में देश भर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगा। देश भर में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी में संघ की केंद्रीय टीमें भी शामिल होंगी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार आरएसएस की केंद्रीय टीमों से अपने इलाके में आयोजित होने वाले इफ्तार पार्टी में शामिल होने का अनुरोध करेंगे।

रमजान के बाद संघ से जुड़ा संगठन देश भर में ईद मिलन का कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। संगठन शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों और संघ के नेताओं को ईद मिलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा।

पीटीआई के मुताबिक, एमआरएम का हर कार्यकर्ता पूरे देश में रमजान के पवित्र महीने में कम से कम एक दिन के लिए इफ्तार की मेजबानी करेगा। एमआरएम के संस्थापक और मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसकी जानकारी संगठन के प्रवक्ता शाहिद सईद ने दी।

रमजान के बाद आयोजित होगा ईद मिलन समारोह

शाहिद सईद ने बताया कि इंद्रेश कुमार व्यक्तिगत रूप से आरएसएस की केंद्रीय टीम से अपने-अपने क्षेत्रों में एमआरएम कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल होने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि रमजान के बाद संगठन द्वारा आयोजित होने वाले ईद मिलन समारोह में शामिल होने के लिए आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने देश में मुसलमानों को हिंदुओं के करीब लाने के उद्देश्य के साथ नवंबर 2002 में एमआरएम की स्थापना की थी।

सईद ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा की गई। एमआरएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस बैठक में संगठन को और विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही भारत और विदेशों में सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की गई जो लोगों के सामने सच्चाई लेकर आई है।