राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के एक वरिष्ठ नेता रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा को शनिवार शाम को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। उनकी हालात अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पंजाब प्रांत के सह चालक (स्टेट वाइस प्रेसिडेंट) जगदीश को तीन गोलियां मारी गई है। जिसमें दो गोली पेट में और लिवर के पास लगी है। उन्हें पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हो रही है।

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के निर्देश पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने हमले की जांच करने के लिए आईपीएस सहोता के नेृतत्व में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है। चश्मदीद प्रमोद कनौजिया ने बताया कि वह अपनी छत पर खड़े थे, उसी समय दो बाइक सवार लोगों ने रेड क्रॉस मार्केट की ओर से आ रहे जगदीश गगनेजा को गोली मार दी। यह वाक्या रात 8.45 बजे का है। जिसके बाद चश्मदीद ने दो-तीन लोगों के साथ मिलकर आरएसएस नेता को सत्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां से उन्हें पटेल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

गगनेजा अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ फल तथा अन्य सामान खरीदने आए थे। जिस समय गोली मारी गई, वे लोग उनसे कुछ दूरी पर थे। गगनेजा का बेटा आर्मी में मेजर है। आरएसएस स्टेट मीडिया इंचार्ज राम गोपाल ने संडे एक्सप्रेस को बताया कि गगनेजा की जान के खतरा को लेकर कोई धमकी नहीं मिली थी। इसलिए उनके पास किसी तरह की कोई सिक्योरिटी नहीं मिली थी। गगनेजा ने आर्मी से रिटायर होने के बाद कुछ ही साल आरएसएस ज्वाइन किया था और उन्हें स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था।