अश्लील वीडियो और यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के भाई ने दो लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों ने उनसे 3 करोड़ रुपये की मांग की। यह एफआईआर सूरज के दोस्त की ओर से दर्ज कराई गई है।
एफआईआर में क्या लगाया आरोप?
इस एफआईआर में सूरज के दोस्त शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि चेतन नाम के एक शख्स ने सूरज की सिफारिश से नौकरी लगवाने के लिए उनपर दबाव बनाया था। बाद में चेतन ने कहा कि सूरज ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की। इसके बाद उसने कहा कि अगर सूरज मांग नहीं पूरी करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। इसके बदले में उसने पहले 3 करोड़ रुपये मांगे।
शिवकुमार के अनुसार, चेतन ने 5 करोड़ रुपये की मांग की और बाद में मांग घटाकर 2 करोड़ रुपये कर दी। पुलिस ने चेतन और उसके बहनोई के खिलाफ धारा 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साजिश में दूसरों को शामिल करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
चैनल पर किया था यौन शोषण का खुलासा
एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी चेतन पहले एक प्राइवेट चैनल के पास गया था। वहां उसने बताया कि उसका यौन शोषण किया गया है। बता दें कि अश्लील वीडियो और यौन शोषण के मामले में प्रज्वल रेवन्ना और और पिता आरोपी है। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। इस बार प्रज्वल ने कर्नाटक की हासन सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि यौन शोषण के मामले का खुलासा एक पेनड्राइव के जरिए हुआ था।