AAP MP Sanjay Singh Wife Anita Singh: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने तेजस एक्सप्रेस में परोसे जाने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर चिंता जाहिर की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के दौरान उन्हें परोसे गए खाने की आलोचना करते हुए इसे निंदनीय बताया। अनीता सिंह ने कहा कि रोटी पापड़ जितनी सख्त थी, पनीर बासी था, और दाल में पानी के अलावा कुछ नहीं था।

आप नेता संजय सिंह की पत्नी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘तेजस एक्सप्रेस में मिला खाना बेहद घटिया था। रोटी पापड़ जैसी सख्त, पनीर बासी और दाल की जगह सिर्फ पानी परोसा गया। क्या यही है रेलवे की वर्ल्ड क्लास सेवा? यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ बंद हो! माननीय अश्विनी वैष्णव जी कृप्या संज्ञान लें।’ उनकी इस पोस्ट पर आईआरसीटीसी का जवाब भी आ गया है।

संजय सिंह की बढ़ गईं मुश्किलें

आप सांसद की पत्नी ये तस्वीर पोस्ट की

आप सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने जो फोटो पोस्ट की है। उसमें चार फॉइल कंटेनरों की एक ट्रे दिखाई दे रही थी, एक में दाल, दूसरे में करी में पनीर और बाकी में सूखी आलू की सब्जी और सादे चावल रखे हुए थे। तस्वीर में दिखाई न देने वाली रोटी को पापड़ जैसी बनावट वाला बताया गया था।

आईआरसीटीसी का जवाब

आईआरसीटीसी ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘महोदया, आपके द्वारा दिनांक 11/07/25 को नई दिल्ली -लखनऊ तेजस एक्स्प्रेस ट्रेन में खानपान संबंधित फीडबैक के संदर्भ में अवगत कराना है कि भोजन की गुणवत्ता जांच परोसने से पूर्व की जाती है और उक्त कोच से किसी और यात्रीगण की इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है, अपितु खानपान की सामन्यत सराहना ही की गई है। ट्रेन में उपलब्ध खानपान टीम द्वारा आपको अटैंड करके रिप्लेसमेंट मील भी ऑफर किया गया था । तथापि आपके फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए और गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने हेतु एक उच्च अधिकारी को सभी मानकों के अनुपालन के लिए नामित किया गया है, तदनुसार उचित दिशानिर्देश को सुनिश्चित किया जाएगा l’