Roorkee Municipal Corporation Election Result 2019, Roorkee Nagar Nigam (Mayor) Election/Chunav Result 2019 Today Updates:  रुड़की म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (RMC) के चुनाव की मतगणना तीसरे दौर में प्रवेश कर गई है। तीसरे दौर में भी मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार गौरव गोयल सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।  40 वार्डों के लिए इस शुक्रवार को मतदान हुए थे। आज इनकी मतगणना की जा रही है। मतगणना सुबह 8 बजे से बीएमसी इंटर कॉलेज में शुरू हो गई। गिनती चार राउंड में पूरी होगी। बताया जा रहा है कि गिनती रात 10 बजे तक पूरी होगी।

बता दें कि इन चुनावों के लिए रुड़की के 53 पोलिंग सेंटर के 149 बूथों पर मतदान हुआ था। करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव में मेयर के 10 और पार्षद पद के लिए 212 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन चुनावों में पंचायत चुनावों के तर्ज पर बैलेट पेपर्स का ही इस्तेमाल हुआ था। इस बार करीब 30 हजार नए मतदाता भी जुड़े थे।

Roorkee Nagar Nigam Election Result 2019 Live Updates

आज मतगणना से जुड़े ताजा अपडेट्स हम दिन भर आप तक पहुंचाते रहेंगे। इसके लिए jansatta.com लगातार पढ़ते रहें। इसके अलावा, स्थानीय न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने भी इन नतीजों से जुड़े अपडेट आम लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी नतीजे जाने जा सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    18:35 (IST)24 Nov 2019
    इन उम्मीदवारों ने पार्षद चुनाव में दर्ज की जीत

    जिन उम्मीदवारों को पार्षद चुनावों में जीत मिल चुकी है, उनमें राखी शर्मा (भाजपा), वीरेंद्र गुप्ता (निर्दलीय), मयंक पाल (भाजपा), प्रमोद पाल (निर्दलीय), विवेक चौधरी (भाजपा) का नाम शामिल है।

    16:59 (IST)24 Nov 2019
    इन उम्मीदवारों को मिली जीत

    पार्षद पद पर वार्ड 13 से निर्दलीय नवनीत शर्मा, वार्ड 14 से भाजपा की हेमा देवी, वार्ड 15 से निर्दलीय नीतू शर्मा, वार्ड 18 से भाजपा की स्वाति चुनाव जीत चुकी हैं।

    08:27 (IST)24 Nov 2019
    निर्दलीयों के दबदबे का सिलसिला टूटेगा?

    यहां बता दें कि मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा रहा है। 2003 में म्यूनिसिपल काउंसिल चेयरमैन पद निर्दलीय निदेश कौशिक ने मैदान मारा था। ठीक उसी तरह 2008 में एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप बत्रा चुनाव जीते थे। 2013 में निर्दलीय कैंडिडेट यशपाल राणा मेयर बने थे। चुनाव जीतने के बाद राणा ने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। हालांकि, बीजेपी जिला महासचिव विकास तिवारी को उम्मीद है कि इस बार निर्दलीयों के टॉप पोस्ट पर काबिज होने का सिलसिला टूटेगा और बीजेपी प्रत्याशी मयंक गुप्ता ही विजेता बनेंगे।

    08:21 (IST)24 Nov 2019
    कौन हैं मेयर पद के प्रत्याशी

    बीजेपी ने मेयर पद के लिए मयंक गुप्ता को उतारा है जबकि कांग्रेस की ओर से रेशु राणा मैदान में हैं। वह पूर्व मेयर यशपाल राणा के छोटे भाई हैं। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद राजेंद्र बेदी और आम आदमी पार्टी ने अब्दुसलाम को टिकट दिया है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार गौरव गोयल, सुभाष सैनी, चंद्रप्रकाश, दीपक कुमार और आदेश भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

    08:17 (IST)24 Nov 2019
    गैंगस्टर चिंटू पंडित की मां का नामांकन हुआ था खारिज

    कुख्यात गैंगस्टर चिंटू पंडित की मां शशि पंडित का नामांकन रद्द हो गया। दरअसल, उन्होंने पिछले निकाय चुनाव की जानकारियां नहीं दाखिल की थी। वह लगातार पिछले दो चुनाव में पार्षद निर्वाचित हुई थीं। चुनाव अधिकारी के मुताबिक, बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद शशि पंडित ने 2015 चुनाव में हुए खर्च की जानकारी साझा नहीं की थी।

    07:50 (IST)24 Nov 2019
    अक्टूबर मध्य में घोषित हुए थी चुनावों की तारीख

    इससे पहले, चुनाव आयोग ने अक्टूबर मध्य में चुनाव के शेड्यूल का ऐलान किया था। चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होते ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया था। नॉमिनेशन भरने की तारीख 1 और 2 नवंबर तय की गई थी, जबकि 4 और 5 नवंबर को दस्तावेजों की जांच की गई थी। नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 6 नवंबर थी और 7 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए थे। रुड़की नगर निगम के 40 वार्डों की 14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इनमें 7.26 लाख पुरुष, जबकि 6.79 लाख महिला वोटर हैं।

    07:46 (IST)24 Nov 2019
    शुक्रवार को हुए थे चुनाव

    इन चुनावों के लिए रुड़की के 53 पोलिंग सेंटर के 149 बूथों पर मतदान हुआ था। करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव में मेयर के 10 और पार्षद पद के लिए 212 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन चुनावों में पंचायत चुनावों के तर्ज पर बैलेट पेपर्स का ही इस्तेमाल हुआ था। इस बार करीब 30 हजार नए मतदाता भी जुड़े थे।