मशहूर पत्रकार रवीश कुमार को बीते दिनों साल 2019 के रमन मैग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को ग्रहण करने के लिए रवीश कुमार बीते दिनों फिलीपींस गए। इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित एक कार्यक्रम में ‘The Power of Citizen Journalism to Advance Democracy’ नामक विषय पर भाषण भी दिया। इस दौरान रवीश कुमार ने देश के न्यूज एंकर्स पर तीखा हमला बोला और उन्हें ‘प्रोपगैंडा डिलीवरी ब्वॉय’ तक बता दिया।
रवीश कुमार ने कहा कि ‘आज मीडिया में एक्सपर्ट रिपोर्ट्स और खोजी पत्रकारों की कमी है। आज मीडिया में सिर्फ एंकर हैं, जो कि बस चॉकलेटी दिखना चाहते हैं और न्यूज रुम में आकर वह विभिन्न तरीकों से प्रोपगैंडा फैलाते हैं। इसमें सुबह के ट्वीट, ट्रोल और रिएक्शन शामिल होता है, जिनके आधार पर डिबेट होती हैं।’ रवीश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘डिबेट का आधार और विषय कहीं ओर तय किया जाता है और उसे न्यूज एंकर्स द्वारा पेश किया जाता है।’ रवीश कुमार ने कहा कि ‘मैं ऐसे एंकर्स को ‘प्रोपगैंडा मशीनरी’ के ‘डेली डिलीवरी ब्वॉय’ कहना पसंद करता हूं।’
रवीश कुमार के अनुसार, ‘न्यूज एंकर्स की भाषा पर ध्यान दें तो यह पूरी तरह से हिंसक और धमकियों से भरी होती हैं। यदि आप अपमानजनक और अंधराष्ट्रवाद के कंटेंट वाले व्हाट्सएप मैसेज पढ़ें तो आपकों उनमें और न्यूज एंकर की भाषा में काफी समानता मिलेगी।’ रवीश कुमार ने कहा कि ‘अब आप देखेंगे कि नेताओं ने भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और आज धमकी सामान्य हो गई है।’
रवीश कुमार ने देश में विपक्ष के हालात पर भी चिंता जाहिर की। रवीश कुमार ने कहा कि ‘मीडिया में अब विपक्ष का कोई रोल नहीं रह गया है। मीडिया हर दिन विपक्ष को खत्म कर रहा है।’ रवीश कुमार ने दावा किया कि ‘आने वाले 1-2 सालों में विपक्ष का कोई चेहरा नहीं बचेगा और लोगों के दिमाग से विपक्ष का नामोंनिशान मिट जाएगा।’ रवीश कुमार ने कहा कि ‘बिना विपक्ष के कोई लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता।’ रवीश कुमार ने कहा कि ‘मीडिया भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को खत्म करने के लिए खूब मेहनत कर रहा है।’