रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आल भूख हड़ताल कर रहे हैं। वह शुक्रवार शाम हैदराबाद पहुंचे थे और आज सुबह वह भूख हड़ताल कर रहे छात्रों के बीच पहुंच गए। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को तेलंगाना के कॉलेजों में बंद बुलाया है। उनका आरोप है कि घटिया राजनीति कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज रोहित का जन्मदिन भी है और विरोध कर रहे छात्रों के बीच उनकी मां भी पहुंच गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी स्टूडेंट्स के बीच शनिवार सुबह राहुल 9:15 पर पहुंचे। वह रोहित की आत्महत्या के तीसरे दिन भी हैदराबाद आए थे। शुक्रवार को ABVP नेताओं ने राहुल गांधी के यूनिवर्सिटी आने का जमकर विरोध किया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया गया। ABVP नेताओं ने आरोप लगाया कि इस मामले का राजनीतिकरण हो रहा है। इसके पहले चेन्नई में भी दलित स्टूडेंट ने सुसाइड किया था तब क्यों राहुल गांधी नहीं पहुंचे थे। राहुल से पहले अरविंद केजरीवाल, ओवैसी जैसे कई नेता यहां विजिट कर चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से भी कई मंत्री यहां आ चुके हैं।
Rahul Gandhi at the protest site in University of Hyderabad, joins the hunger strike with four others. pic.twitter.com/mIzbnSsUwM
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
छुट्टी पर भेजे गए अंतरिम वीसी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के अंतरिम कुलपति बनाए गए डॉ. विपिन श्रीवास्तव छुट्टी पर चले गए। सूत्रों के मुताबिक, अब वीसी की जिम्मेदारी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एम. पेरियास्वामी संभालेंगे। यूनिवर्सिटी के सबसे सीनियर प्रोफेसर श्रीवास्तव चांसलर पी. अप्पा राव के जाने के बाद से अंतरिम कुलपति के तौर पर काम कर रहे थे।
