Maharashtra Election EVM Debate: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी मिली हार के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने EVM को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि EVM से लोगों का भरोसा उठ गया है।
बताना होगा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कि पार्टी को हर हाल में जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी ने वहां लगातार तीसरी बार सरकार बना ली। इसी तरह महाराष्ट्र में भी चुनाव नतीजे पूरी तरह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के खिलाफ रहे और यहां पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि समय-समय पर EVM में गड़बड़ी की बातें सामने आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह जानकारी दे दी गई है कि ऐसी EVM जिनमें 66% बैटरी बाकी थी उनसे जो चुनाव नतीजे आए वे ठीक थे जबकि ऐसी EVM जो 99% चार्ज थी, उनके चुनाव नतीजों को लेकर गड़बड़ी का शक पैदा हुआ है।
EVM मुद्दे पर ठाकरे के बयान पर अजित पवार का पलटवार
वाड्रा ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जहां भी आगे चुनाव होंगे वहां पर बैलेट पेपर या कोई और तरीका ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों को लेकर लोग हैरान थे। वाड्रा ने यह भी कहा कि विपक्ष के रूप में इंडिया गठबंधन काफी मजबूत है और देश को इसकी जरूरत है, अगर यह गठबंधन मजबूत बना रहता है तो वह बीजेपी को हर राज्य में हरा सकता है।
Maharashtra: महाविकास अघाड़ी के विधायकों का शपथ लेने से इनकार, आदित्य ठाकरे बोले- EVM पर शक
हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी मिली हार की वजह से इंडिया गठबंधन में हताशा का माहौल दिखाई दे रहा है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने भी कहा है कि महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे जनता का फैसला नहीं हैं और यह EVM का फैसला है। उन्होंने कहा है कि MVA गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल इस चुनाव नतीजे को स्वीकार नहीं करते।
वरिष्ठ नेता शरद पवार ने EVM को लेकर क्या कहा है, क्लिक कर पढ़िए खबर।