Robert Vadra Case: ब्रिटेन के डिफेंस डीलर संजय भडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट के मामले में राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने ईडी को ही झटका दे दिया है। कोर्ट ने मामले से संबंधित दस्तावेजों की सूची दाखिल न करने पर ईडी को फटकार लगाई है।
दरअसल, अब रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर पूरक आरोपपत्र पर बहस करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को समय दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े एक मामले में वाड्रा के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया था।
फरवरी में होगी सुनवाई
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा है कि ईडी को दस्तावेजों को दाखिल करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि अब इस मामले की अगल सुनवाई 26 फरवरी 2026 को होगी।
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जमीन सौदे में कथित अनियमितता से जुड़ा एक मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है लेकिन डिफेंस डीलर संजय भंडारी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दूसरा है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर रॉबर्ट वाड्रा ने तोड़ी चुप्पी
क्या है रॉबर्ट वाड्रा का ये मामला?
संजय भंडारी से जुड़े मामले में ईडी ने पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की है। भंडारी की प्रत्यर्पण याचिका ब्रिटेन की अदालत ने खारिज कर दी थी। जुलाई 2025 में दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था।
ईडी ने आयकर विभाग की आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए फरवरी 2017 में भंडारी और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: बढ़ने वाली हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, इस मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
