उत्तर प्रदेश में इसी साल फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ने सम्मानजनक प्रदर्शन किया। दरअसल आरएलडी के विधायकों की संख्या शून्य से 8 पहुंच गई, ऐसे में पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी आरएलडी को विस्तार देने में लगे हुए हैं। उनकी नजर राजस्थान पर भी है। बता दें कि राजस्थान में आरएलडी का एक विधायक है जोकि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री भी है।
हाल ही में जयंत ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में “बिश्नोई” जोड़ा है। जो कि उनकी मां राधिका सिंह का गोत्र है। इसको राजस्थान में पार्टी के विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में बिश्नोई समुदाय अच्छी संख्या में मौजूद हैं। ऐसे में जयंत चौधरी बिश्नोई समाज को आरएलडी के साथ जोड़ना चाहते हैं।
नाम बदलने को लेकर उन्होंने एक ट्वीट में बताया, “क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएँ!”

जयंत ने कहा कि जब बिश्नोई समाज को आपराधिक तत्वों से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में समाज में एकजुटता लाने के लिए उन्होंने ट्विटर पर बदलाव किया है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। वहीं हाल ही में सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। इसमें भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ माना जा रहा है। दरअसल इससे पहले सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की धमकी दी थी।
जयंत चौधरी का मानना है कि बिश्नोई समाज का नाम इस तरह से सामने आने पर उन्होंने समाज की एकता के लिए ट्विटर पर नाम में बिश्नोई समाज जोड़ा है।
बता दें कि राजस्थान में बिश्नोई समाज की मौजूदगी और अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहा जा रहा है कि जातीय लाभ लेने के लिए जयंत चौधरी ने अपने नाम के आगे बिश्नोई शब्द जोड़ा है। बता दें कि हाल में जयंत चौधरी सपा गठबंधन से राज्यसभा पहुंचे हैं।
