उत्तरप्रदेश की वाराणसी जिला जेल में कैदियों और पुलिसकर्मियों के बीच शनिवार सुबह भिड़त हो गई। पुलिस और कैदियों के बीच गोलीबारी और पत्थरबाजी हो रही है। हिंसा में जेलर का सिर फोड़ दिया गया, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदियों ने जेल अधीक्षक और जेलर को बंधक बना लिया था। लेकिन डीएम राजमणी यादव ने बताया कि बंधक जैसी कोई स्थिति नहीं है, हम लोग कैदियों के साथ हिंसा को बंद करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

हिंसा उस वक्त हुई जब परेड हो रही थी। जेल में हिंसा भड़कने के बाद परिसर से गैस सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील सामान को बाहर निकाला जा रहा है। शुरुआत रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कैदी की जेलर से किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। जिसके बाद बाकी कैदी भी भड़क गए और पुलिस के साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने की राउंड हवाई फायरिंग की।