Anmol Bishnoi Goldy Brar: भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के रिश्ते टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। एक वक्त में गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप बराड़ ने ही जारी की है। बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का नाम तब बड़े पैमाने पर चर्चा में आया था, जब उन्होंने पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह इस ऑडियो क्लिप की वेरिफिकेशन कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि अपराध की दुनिया में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।
क्या है इस ऑडियो में?
यह ऑडियो 2 मिनट 40 सेकंड का है। इसमें गोल्डी बराड़ को राजस्थान के गंगानगर में 17 जून को हुई शूटिंग की एक घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सुना जा सकता है। इस घटना में आशीष गुप्ता नाम के शख्स के पैर में गोली मार दी गई थी।
10 दिन में खत्म करने की बात, उपेंद्र कुशवाहा को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
ऑडियो में गोल्डी बराड़ कहता है, “गंगानगर में आशीष गुप्ता पर हमले की प्लानिंग मैंने और रोहित गोदारा ने बनाई थी। उसे मारना नहीं था, सिर्फ सबक सिखाना था। इसलिए हमने उसके पैर में गोली मारी। अगर इस बार वह नहीं समझा, तो अगली बार उसके सिर में गोली मार दी जाएगी। कोई बात नहीं।”
गोल्डी बराड़ यह भी कहता है कि सोशल मीडिया पर लगातार फर्जी बातें फैलाई जा रही है। ऑडियो में बराड़ कहता है, “हमारा अनमोल बिश्नोई के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है और हमारे सभी भाइयों को इस बारे में साफ-साफ बता दिया गया है।” अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
लॉरेंस बिश्नोई को रोज़ ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज भेजते थे सिद्धू मूसेवाला?
आईएसआई के साथ संबंध होने से किया इनकार
ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ भी किसी तरह का कोई संबंध होने के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। बराड़ कहता है, “मैं मीडिया और प्रशासन से आग्रह करता हूं कि किसी को देशभक्त या देशद्रोही कहने से पहले फैक्ट्स की जांच कर करें। हमने कभी देश के खिलाफ काम नहीं किया है।” इसी तरह की बात मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने भी कही थी।
बिश्नोई ने कहा था, “मैं देशद्रोही नहीं हूं। मैं राष्ट्रवादी हूं। मैं खालिस्तान के खिलाफ हूँ। मैं पाकिस्तान के खिलाफ हूं।”
द इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस ने कहा है कि बिश्नोई और बराड़ इसलिए अलग हो गए हैं क्योंकि बिश्नोई इस बात से नाराज था कि बराड़ और रोहित गोदारा अमेरिका में उसके भाई अनमोल बिश्नोई के मामले को ढंग से नहीं संभाल सके।
एक सूत्र के मुताबिक, “केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि गोल्डी बराड़ और गोदारा ने अनमोल को जरूरी जमानत बांड दाखिल करने में मदद नहीं की। अनमोल को बाद में रिहा कर दिया गया लेकिन टखने के ब्रेसलेट ट्रैकर के साथ।”
कहां हैं गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई?
यह पता नहीं चला है कि गोल्डी बराड़ कहां रह रहा है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वह अमेरिका भाग गया, हालांकि कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह कनाडा में हो सकता है। जबकि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें- ‘सिद्धू मूसेवाला को किए की सजा मिली’, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बोला