Inflation: दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गयी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को खुदरा महंगाई दर से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिसंबर महीने में भारत की खुदरा महंगाई दर में नवंबर के मुकाबले कमी आयी है। इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) द्वारा मापा जाता है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.72 प्रतिशत रही है जो नवंबर में 5.88 प्रतिशत थी।
खान-पान से जुड़ी चीजों के दाम भी घटे
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में खान-पीने की चीजों की महंगाई दर में भी कमी दर्ज की गयी है। इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 4.19 फीसदी पर आ गई है। यह नवंबर 2022 में 4.67 फीसदी रही थी।जबकि अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी थी।
दिसंबर महीने में शहरी के साथ ग्रामीण दोनों ही इलाकों में खाद्य महंगाई में कमी आई है। दिसंबर महीने में ग्रामीण इलाकों में खाद्य वस्तुओं की महंगाई 5.05 फीसदी रही है। यह नवंबर में 5.22 फीसदी थी। जबकि शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 2.80 फीसदी रही है। नवंबर में 3.69 फीसदी रही थी।
इसके साथ ही सब्जियों की महंगाई दर – 15.08 फीसदी पर आ गई है। वहीं फलों की महंगाई दर 2 फीसदी रही है। दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.51 फीसदी, अंडे की महंगाई दर 6.91 फीसदी पर मसाले की महंगाई दर 20.35 फीसदी बनी हुई है।
CPI (Consumer Price Index) में बड़ी गिरावट
इन आंकड़ों के मुताबिक शहरी इलाकों में सीपीआई (Consumer Price Index) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में महंगाई दर 5.68 फीसदी थी। यह दिसंबर में घटकर 5.39 फीसदी पर आ गयी थी। ग्रामीण इलाकों में भी सीपीआई नवंबर में 6.09 फीसदी थी, जो ताजा रिपोर्ट में घटकर 6.05 फीसदी पर आ गई है। अब महंगाई दर RBI द्वारा निर्धारित कैप के दायरे में है। हालांकि RBI ने खुदरा महंगाई दर को 4 फीसदी से नीचे ले जाने का लक्ष्य रखा है।